Monday, October 21, 2019

क्षत्रिय घाँची समाज की एकता में मुख्य क्षेत्रवाद की समस्या है

पहले क्षेत्रवाद को छोड़ो कि वो पाली का है और हम जालोर के तो उनसे अपने को क्या करना

दूसरा अपना समाज मोदी राग अलाप बंद करे क्यों बार बार तेलियों को अपने क्षत्रिय समाज के साथ जोड़ रहे हो बंद करो खुद को मोदी तेली लिखना
समाज की सभी समितिया फंक्शन करवाती है तो अपने निमंत्रण पत्रिकाओं पर उस बनिये मोदी तेली को क्षत्रिय घाँची समाज का गौरव लिखना बंद करो वो बनिया तेलियों का गौरव है फिर उसको आप क्यों जबरदस्ती क्षत्रिय समाज मे गुस्सा रहे हो और बात एकता की करते हो जब तक जिसमे शुद्ध रक्त नही होगा उससे समाज एकता की आशा करने का कोई मतलब नही क्योंकि उस वर्णसंकर पैदाइश में शुद्ध क्षत्रिय खून ही नही है तो वो क्षत्रिय एकता की बात कैसे हजम कर लेगा
इसलिए पहले यह mp up से पैसे देकर  की औरतों को लाकर उनको फ़र्ज़ी क्षत्रिय घाँची बनाना व बताना बन्द करो क्योंकि इन mp up की औरतों से पैदा हुई औलाद से सिर्फ रक्त ही अशुद्ध व मिक्स होगा जब इन औलादो को क्षत्रिय घाँची समाज मे विवाह किया जाएगा और यही mp ,up की  की औरतों से  पैदा हुए खुद ही फ़र्ज़ी मोदी बने फिरते हैं क्योंकि इनका तो खून ही मिक्स होता है

पर आप सभी क्षत्रिय घाँची समाज बंधुओं को तो ध्यान रखना चाहिए जो भी समाज की संस्था या समिति चाहे सामुहिक विवाह, स्नेह समारोह , प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करती हो वो अपने आमंत्रण पत्रिका पर व बैनर होर्डिंग्स पर बनिया तेली मोदी जी का फोटो लगाकर उन तेली को  अगर क्षत्रिय घाँची समाज का गौरव लिख कर गुणगान करती हो तो ऐसे फंक्शन का विरोध करे ऐसे फंक्शन में नही जावे चाहे वो समाज के नाम पर भी क्यों न आयोजित किया जा रहा हो ऐसे फंक्शन में केवल अपने समाज के राजनीतिक दलों के पार्टीपूत अपनी राजनीतिक पार्टी का एजेंडा क्षत्रिय घाँची समाज के मंचों पर थोपते है और वहाँ बार बार चिलाते रहते है कि मोदी मोदी  अरे भाई आप क्षत्रिय घाँची समाज के मंच पर खड़े हो तो उस बनिया तेली का बखान वहाँ क्यों करते हो इतना शौक है तो राजनीति के मंच पर जाकर चिल्लाने लगो जाकर या फिर किसी साहू तेलियों के फंक्शन में जाकर वह मोदी मोदी चिलाओ तो आपको इनाम मिलेगा
पर यहाँ क्षत्रिय घाँची समाज के मंचो पर अपनी दोगली राजनीतिक भक्ति बन्द रखा करो और किसी बनिये मोदी तेली को को क्षत्रिय घाँची समाज का फ़र्ज़ी गौरव घोषित करना बंद करो चाहे वो देश का प्रधानमंत्री ही क्यों न हो हमारे लिए राजनीतिक से पहले केवल अपना समाज है फिर परिवार और धर्म और बाद में कोई राजनीतिक दल इसलिए सभी क्षत्रिय घाँची समाज के राजनीतिक में सक्रिय लोग अपने राजनीतिक दल की दलाली बंद करो


जय माँ भवानी

जय क्षात्र-धर्म

 क्षत्रिय राजपुत घाँची समाज

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home