Saturday, September 15, 2018

क्षत्रिय घाँची समाज एकता के सूत्र

क्षत्रिय सरदार भवानी सेना द्वारा -
क्षत्रिय(राजपूत) घाँची समाज  के एकता सूत्र

(01) सभी क्षत्रिय(घाँची)एक रहो।

(02) भगवान श्रीराम  को अपना ईष्ट मानें

(03) छोटे छोटे संगठनों के क्षत्रिय(घाँची)कोष बनें!

(04) कोष से गरीब क्षत्रिय(घाँची) परिवारोंं की मदद हो।

(05) समाज का हर युवा कोई न कोई तकनीक सीखें!

(06) क्षत्रिय(घाँची) अधिकारी,प्रधानाचार्य, नेता, उद्योगपति, कानून के अंदर समाज के काम को यथा संभव हो तो आगे बढ़कर मदद करे

(07) डा. बी.आर अम्बेडकर के कारण,ओर नेहरू की नीतिओ के कारण हम क्षत्रियो(राजपुतो) का पतन हुआ है,इसलिए डाँ. बी.आर अम्बेडकर के विरुद्ध पंडित मदन मोहन मालवीय को खड़ा करें

(08) पढ़े लिखे क्षत्रिय(घाँची)युवा  अपने समाज के राजपुत इतिहास को समाज के सामने लाये व समाज को अपने क्षत्रिय राजपुत होने के गर्व की अनुभूति करावे

(09) आपसी सहयोग की भावना रखें, लेकिन पैसो ओर लेंन- देंन को व्यवहार कुशल अवश्य रखें

(10) अपने क्षत्रिय/राजपूत होने पर गर्व करें ओर अपनी झूठी शान के लिए कोई भी अनैतिक कार्य न करे

(11) सभी  अपने नाम के साथ सिंह व  अपनी गोत्र  जरूर लगाएं ताकि अपने क्षत्रिय/राजपुत घाँची होने की पहचान को आगे बढ़ाया जा सके, साथ ही यग्योपवीत और चंदन लगाना प्रारम्भ करें

(12) क्षत्रिय ही क्षत्रिय की निंदा कभी न करे। यदि कोई करता है,तो तार्किक विरोध करे।

(13) गो वध का विरोध जरूर करे व गौ दान अवश्य करें

(14) जहाँ भी वेदों,उपनिषदों, रामायण, महाभारत,गीता का विरोध हो,मुकाबला करें

(15) मनुस्मृति का अपमान बिलकुल सहन न करें

(16) श्री राम  को  अपना आदर्श व रामायण, गीता, महाभारत अपना गौरव ग्रंथ मानें व बच्चों को क्षत्रिय इतिहास अवश्य पढ़ाएं

(17) इतिहास के  अपने समाज के क्षत्रिय नायकों पर शोध पूर्ण लेख लिखा जाए

(18) पहले एक सच्चे क्षत्रिय बने,समाज के साथ चली आयी क्षत्रिय मिसाल कायम रखै,,
(20) सभी क्षत्रिय(घाँची)प्रति दिन मंदिर जाएं और यथाशक्ति दान करें

(21) संगठित होकर रहे।किसी भी क्षत्रिय(घाँची)पर संकट आने पर मिलकर मुकाबला करें।ओर कम से कम तलवार और कोई भी अस्त्र सस्त्र अपने घर पर रखे

(22) प्राचीन के साथ आधुनिक शिक्षा  भी प्राप्त करें

(23) कैरियर पर अधिक ध्यान दें, खेलो को महत्व दे

(24) जीविका के लिए जो भी काम मिले, देवी माँ का नाम लेकर करें

(25) भगवान राम में आस्था रखें। भगवान राम का प्रचार प्रसार करें सभी क्षत्रिय(घाँची) घर मैं भगवान राम की पूजा और आरती ओर सनातन धर्म का पालन ओर रक्षा  करें

सभी क्षत्रिय/राजपुत घाँची आपस मे जय श्री राम,जय माता दी  का संबोधन करें।

सभी क्षत्रिय/राजपूत घाँची एकजुट रहे

अगर आप क्षत्रिय(घाँची)  है, तो इस संदेश को अपने सभी समाज बंधुओं तक जरूर भेजे और बार बार भेजे।🙏

क्षत्रिय सरदार भवानी सेना


जय श्री राम
जय क्षात्र-धर्म
जय माँ भवानी

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home