Monday, March 27, 2017

वर्तमान में हमारे समाज को क्षत्रिय राजपूत जाति से क्षत्रिय घांची जाति में परिवर्तित हुए 884 वर्ष हो गए लेकिन समाज की कोई राष्ट्रीय संस्था नही  है क्यों ?सोचने की बात है क्या इस वजह से की हमारे समाज के लोग आपस में लड़ जाते है और उनमें गुट-वाद हावी हो जाता है
समाज की जो भी छोटी मोटी संस्थाए है लेकिन उनके बीच कोई सम्बद्ध नहीं है या पैसे की कमी है
समाज के लोग राजनीति में तो बहुत भाग लेते है पैर वो समाज का नेतृत्व कु नहीं करते क्या समाज से आप लोगो का कोई लेना देना नहीं
21वी शताब्दी में कोई भी समाज शिक्षा पर ध्यान देता है पर हमारे समाज में लड़कों के शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं देता क्यों  जो भी इसे पढ़ रहा हो अपने मन मेंविचार जरूर करें    

क्यों आज भी किसी भी शहर में हमारे समाज के छात्रावास (नोरा/हॉस्टल) क्यों और जिस शहर मे हॉस्टल है वहाँ  नाम-मात्र के छात्रावास हैं उनमे छात्रावास लायक तो सुविधा भी उपलब्ध नहीं है लेकिन उनमें किराया जरूर महीने वसूला जाता है
आज समाज की कुछ संस्थाए जो जहाँ छात्रावास की जरुरत नहीं है वहाँ पर और खरीद रहे है जैसे कि पुष्कर में कौन जाता हैं लेकिन वहाँ और छात्रावास/नोरा लिया जा रहा है जो स्टूडेंट के या समाज के कुछ काम का भी नहीं लेकिन जहाँ एजुकेशन सिटी जैसे कि जयपुर ,कोटा , जोधपुर आदि शहरो मे छात्रावास की जरुरत है जिससे कि समाज के लड़के वहा रह कर पढ़ाई औऱ कोचिंग क्लासे जा सके और समाज के छात्रावास होंगे तो उन्हें  कोई समस्या नहीं हो और समाज के छात्रों के लिए निःशुल्क कोचिंग क्लास की व्यवस्था की जाए ताकि वे मेडिकल ,इंजीनिरिंग,प्रशानिक सेवाओं में जाये जिससे समाज का भी नाम हो और समाज के लोगो को सरकारी ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़े अगर हमारे समाज के ही अधिकारी होंगे तो और समाज के छात्रावास  बनाकर उन्हें भोजन व् सभी सुविधा उपलब्ध करावे

और तीर्थ स्थल के अनुसार पुष्कर और रामदेवरा व सुंधा माता में तो समाज भवन बने हुए हैं लेकिन जहाँ समाज भवन है वहाँ ओर की क्या जरुरत जहाँ नहीं है वहाँ लो जैसे हरिद्वार में समाज भवन की जरुरत है ताकी समाज के लोगो को वहाँ ठहरने मे सुविधा हो सके ओर खिमज माता सोनाणा खेतलाजी व सुंधा माता व तनोट माता आदि जगह पर भी समाज भवन निर्माण की जरुरत है
# पिछली सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार द्वारा क्षत्रिय घांची समाज को समाज भवन निर्माण के लिए जमीन दी गयी थी लेकिन उस जमीन का क्या हुआ और कहाँ हैं किसी को पता नहीं
इसी वजह से हमारा समाज पीछे रह गया अरे सरकार द्वारा जयपुर में समाज को दी गई जमीन का पता नहीं कितने शर्म की बात है
अब बहुत से लोग पढ़ कर इसे भूल जायेगे लेकिन इस पर नहीं तो गौर करेंगे और न ही शेयर करेगे
 जय माता री सा सभी क्षत्रिय समाज बंधुओ को

जय माँ भवानी 

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home